News Room Post

Asaduddin Owaisi Gives Ticket To Tahir Hussain: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी ने दिया टिकट, इस विधानसभा सीट से बनाया उम्मीदवार

Asaduddin Owaisi Gives Ticket To Tahir Hussain: असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दंगों के आरोपी को टिकट देने का एलान किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने एआईएमआईएम की तरफ से दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को टिकट दिया है।

tahir hussain 2

नई दिल्ली। एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों के लिए विवादों में रहते हैं। अब उन्होंने ऐसा काम कर दिया है, जिसकी वजह से वो फिर सवालों के घेरे में आ सकते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दंगों के आरोपी को टिकट देने का एलान किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने एआईएमआईएम की तरफ से दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि ओवैसी का इरादा दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार उतारने का है।

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की बीवी शमा और बेटे शादाब हुसैन ने मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी। ताहिर हुसैन की पत्नी और बेटे से मुलाकात के बाद ओवैसी ने एक्स पर इसकी फोटो पोस्ट की और लिखा कि ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हुए हैं। वो दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा कि ताहिर हुसैन के परिवार के लोग और समर्थक आज मुझसे मिले और एआईएमआईएम में शामिल हुए। ताहिर हुसैन को जब 2020 के दिल्ली दंगों के बाद गिरफ्तार किया गया, तो आम आदमी पार्टी ने अपने इस पार्षद को निकाल दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने बीते दिनों ही ताहिर हुसैन पर दर्ज एक एफआईआर रद्द कर दी थी।

 

ताहिर हुसैन पर आरोप है कि दिल्ली में फरवरी 2020 के दंगों के वक्त वो अपनी बिल्डिंग की छत से हमला करा रहे थे। ताहिर हुसैन पर फायरिंग और आगजनी कराने का आरोप भी लगा है। अब बीजेपी और अन्य पार्टियों को मौका मिलेगा कि वे असदुद्दीन ओवैसी को घेरें। ताहिर हुसैन से आम आदमी पार्टी भी दूरी बना चुकी है। ऐसे में ताहिर को टिकट देने पर उसकी ओर से भी सवाल खड़े किए जा सकते हैं। ताहिर हुसैन अभी जेल में ही है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव 2025 के फरवरी महीने में होने हैं। इसके लिए जनवरी में अधिसूचना जारी होने की संभावना है। आम आदमी पार्टी 2 बार दिल्ली में सरकार बना चुकी है। पिछली बार उसने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version