News Room Post

सोशल मीडिया के जरिए एएसआई ने यूपी सीएम योगी को दी थी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले एएसआई को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी की गाजीपुर पुलिस ने इस एएसआई (ASI) को गिरफ्तार किया है। एएसआई पर 24 अप्रैल को फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, गाजीपुर एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि तनवीर खान गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र का रहने वाला है और बिहार के नालंदा में पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी तैनात था। आरोप है कि तनवीर खान ने 24 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर यूपी सीएम के खिलाफ रमजान में अजान के मामले को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।

जब यूपी पुलिस को शिकायत मिली तो पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। यूपी पुलिस ने इस फेसबुक पोस्ट की पड़ताल की को आरोपी गाजीपुर का निकला। आरोपी तनवीर खान की तलाश में यूपी पुलिस नालंदा पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार लिया। पुलिस ने सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में उस पर कई धाराएं लगाई और फिलहाल इस शख्स को जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने पहले ही लोगों को आगाह किया है कि सोशल मीडिया पर यूजर भड़काऊ टिप्पणी ना करें। पुलिस का कहना है कि धार्मिक भावनाएं भड़काने, किसी की गरिमा-अस्मिता के खिलाफ पोस्ट करने पर यूपी पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version