News Room Post

Asna Cyclone And Heavy Rain Alert: गुजरात पर ‘असना’ चक्रवात का खतरा, दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का मौसम विभाग ने लगाया अनुमान

Asna Cyclone And Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के पास बंगाल की खाड़ी में ‘असना’ नाम का चक्रवात बना है और ये गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश की वजह बन सकता है। वहीं, 31 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में अगले कुछ दिन भारी बारिश भी हो सकती है।

नई दिल्ली। जबरदस्त बारिश के कारण बाढ़ का सामना कर रहे गुजरात पर अब चक्रवात का खतरा है। वहीं, मौसम विभाग ने 31 राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों में अगले 6 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के पास बंगाल की खाड़ी में ‘असना’ नाम का चक्रवात बना है और ये गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश की वजह बन सकता है। मौसम विभाग ने असना चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार असना के कारण गुजरात और महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों में समुद्र तटीय क्षेत्रों में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने गुजरात में मछुआरों को अभी समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

मौसम विभाग का कहना है कि असना चक्रवात के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसकी वजह से 31 राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों में 4 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान के अन्य इलाकों में हल्की बारिश होगी। वहीं, यूपी, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के तटीय इलाकों, केरल, तेलंगाना में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस साल सितंबर के अंत तक देशभर में औसत से ज्यादा बारिश होगी। अब मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते तक फिर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो मानसून के लौटने में देरी होगी। इससे अक्टूबर के पहले हफ्ते तक बारिश देखने को मिल सकती है। जुलाई के मध्य से ही देशभर के तमाम राज्यों में बारिश और बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है। केरल, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके अलावा यूपी और बिहार जैसे राज्यों में आकाशीय बिजली के कारण दर्जनों लोगों की मौत भी हुई है।

Exit mobile version