News Room Post

Congress MLA In Assam Arrested: हिंदुओं और पुजारियों के बारे में हेट स्पीच देने पर असम में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, मंदिर के पुजारियों पर कही थी ये घिनौनी बात!

assam congress mla aaftabuddin mollah

गोआलपाड़ा। असम के गोआलपाड़ा में कांग्रेस के विधायक आफताबउद्दीन मुल्ला को पुलिस ने हेट स्पीच देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कांग्रेस विधायक आफताबउद्दीन मुल्ला ने हिंदुओं और पुजारियों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। कांग्रेस के विधायक को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो एक अन्य विधायक वाजेद अली चौधरी के घर पर थे।

पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक गोआलपाड़ा में आफताबउद्दीन मुल्ला ने 4 नवंबर को एक जनसभा में कहा था कि जहां हिंदू होते हैं, वहां गलत काम होते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि मंदिर के पुजारी और नामघरों की देखभाल करने वाले बलात्कारी हैं। इस मामले में दिसपुर थाने में आफताबउद्दीन मुल्ला पर 153ए, 295ए, 505(2) के तहत केस दर्ज कराया गया था। कांग्रेस के असम नेतृत्व ने विवादित बयान देने पर आफताबउद्दीन मुल्ला को कारण बताओ नोटिस भी भेजा था।

कांग्रेस विधायक आफताबउद्दीन मुल्ला के बयान से रोष पैदा हो गया था। समाज के दो समुदायों में टकराव पैदा करने की कोशिश का आरोप उनपर लगा है। इस मामले में असम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और कांग्रेस के विधायक को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस को भी सियासी तौर पर इस मामले में घिरना पड़ रहा था। जिसके बाद असम कांग्रेस ने भी अपने विधायक आफताबउद्दीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया। समाज के दो वर्गों में दुर्भावना पैदा करने का आरोप कोर्ट में साबित होने पर कांग्रेस विधायक को सख्त सजा हो सकती है। अगर आफताबउद्दीन मुल्ला को दोषी पाया जाता है और 2 साल से ज्यादा की सजा मिलती है, तो उनकी विधायकी भी चली जाएगी।

Exit mobile version