गोआलपाड़ा। असम के गोआलपाड़ा में कांग्रेस के विधायक आफताबउद्दीन मुल्ला को पुलिस ने हेट स्पीच देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कांग्रेस विधायक आफताबउद्दीन मुल्ला ने हिंदुओं और पुजारियों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। कांग्रेस के विधायक को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो एक अन्य विधायक वाजेद अली चौधरी के घर पर थे।
Assam- Congress MLA Aftabuddin Mollah denigrates Hindus, says “Wherever there is a Rape, always a “Sadhu” (Hindu Priest) or “Namghoria” (care taker of Vaisnav Prayer House) are involved. They blame Muslims to hide their own sins committed by Hindu Priests.
Arrested by Police for… pic.twitter.com/HX7GsQiqz0
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 8, 2023
पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक गोआलपाड़ा में आफताबउद्दीन मुल्ला ने 4 नवंबर को एक जनसभा में कहा था कि जहां हिंदू होते हैं, वहां गलत काम होते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि मंदिर के पुजारी और नामघरों की देखभाल करने वाले बलात्कारी हैं। इस मामले में दिसपुर थाने में आफताबउद्दीन मुल्ला पर 153ए, 295ए, 505(2) के तहत केस दर्ज कराया गया था। कांग्रेस के असम नेतृत्व ने विवादित बयान देने पर आफताबउद्दीन मुल्ला को कारण बताओ नोटिस भी भेजा था।
कांग्रेस विधायक आफताबउद्दीन मुल्ला के बयान से रोष पैदा हो गया था। समाज के दो समुदायों में टकराव पैदा करने की कोशिश का आरोप उनपर लगा है। इस मामले में असम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और कांग्रेस के विधायक को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस को भी सियासी तौर पर इस मामले में घिरना पड़ रहा था। जिसके बाद असम कांग्रेस ने भी अपने विधायक आफताबउद्दीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया। समाज के दो वर्गों में दुर्भावना पैदा करने का आरोप कोर्ट में साबित होने पर कांग्रेस विधायक को सख्त सजा हो सकती है। अगर आफताबउद्दीन मुल्ला को दोषी पाया जाता है और 2 साल से ज्यादा की सजा मिलती है, तो उनकी विधायकी भी चली जाएगी।