News Room Post

Atal Tunnel के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने पहनी ‘खास कैप’, इसको लेकर सामने आई ये जानकारी

World's Largest tunnel

नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल, ‘अटल’ टनल को देश को समर्पित किया। इस मौके पर टल टनल के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर, CDS जनरल बिपिन रावत, BRO महानिदेशक सहित BRO के अन्य विशिष्ट अधिकारी मौजूद रहे। जहां इस टनल को लेकर काफी चर्चा हो रही है तो वहीं उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी द्वारा पहनी गई एक कैप भी काफी सुर्खियां बटोर रही है। बता दें टनल के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने एक कैप पहनी थी, जिसको लेकर जानकारी सामने आई है कि, ये कैप टनल का निर्माण करने वाली सीमा सड़क संगठन(BRO-Border Road Organization) की है।

बता दें कि यह टनल भारतीय सेना के BRO द्वारा निर्मित किया गया है। ऐसे में बीआरओ को समर्थन और मनोबल को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने उद्घाटन के वक्त बीआरओ की कैप पहनी। BRO भारतीय सेना की एक ऐसी शाखा है जो दुर्गम रास्तों को सुगम बनाती और पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों को करारा जवाब देती है।

रफ्तार के साथ काम करने वाली BRO को आत्मबल देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ये कैप पहनकर संदेश देने की कोशिश की है कि, पहाड़ों को काटकर सेना के लिए सुगम रास्ता बनाने वाले बीआरओ के साथ पूरा देश खड़ा है, और वो ऐसे ही बिना रुके, बिना थके अपने काम में लगे रहे।

BRO द्वारा निर्मित ‘अटल टनल’ रोहतांग में स्थित 9.02 किलोमीटर लंबी है। ये टनल मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है। इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी सालों भर एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे। इस टनल के ना होने से जब बर्फबारी होती थी तो लाहौल स्फीति घाटी साल के 6 महीनों तक देश के बाकी हिस्सों से कट जाती थी। 10.5 मीटर चौड़ी इस सुरंग पर 3.6 x 2.25 मीटर का फायरप्रूफ आपातकालीन निकास द्वार बना हुआ है।

Exit mobile version