नई दिल्ली। गुजरात दंगों (Gujrat Riots) के मसले के लिए गुजरात एटीएस (Gujrat ATS) तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पर पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अगले दिन ही गुजरात एटीएस की दो संयुक्त टीमें नें तीस्ता सीतलवाड़ के घर पर दस्तक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतलवाड़ के एमजीओ (NGO) की जांच के लिए एटीएस की टीम उन्हें पूछताछ के सिलसिले के लिए अहमदाबाद ले जाएगी। इससे पहले तीस्ता सीतलवाड़ा को मुंबई के सांताक्रूज थाने में ले जाया गया। जानकारी के लिए बता दें कि नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट के खिलाफ जो याचिका दायर की गई थी, उसको खारिज करते हुए कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ा के खिलाफ जांच की जरुरत को बताया था। आज इसी सिलसिले में गुजरात एटीएस (Gujrat ATS) उनके घर पर पहुंची है।
Gujarat ATS detained and took activist Teesta Setalvad to Santacruz police station in Mumbai pic.twitter.com/X72wZ1pyee
— ANI (@ANI) June 25, 2022
कानून का खिलवाड़ करने वालों पर हो एक्शन- सुप्रीम कोर्ट
गुजरात दंगों पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत 55 अधिकारियों और राजनेताओं को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी में क्लीन चिट मिली थी। इसके बाद जाकिया जाफरी ने कोर्ट द्वारा मिली क्लीन चिट के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि ऐसा करने से कानून का दुरप्रयोग होगा, ऐसा करना ठीक नहीं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में ये कहा कि जितने लोग कानून का खिलवाड़ करते हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। इसके अलावा कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ा का भी नाम लिया था और कहा कि सीतलवाड़ा के खिलाफ और ज्यादा जांच की जरूरत है।
#WATCH Mumbai: Gujarat ATS leaves Santacruz police station after detaining Teesta Setalvad pic.twitter.com/7qmyfIeyj5
— ANI (@ANI) June 25, 2022
सीतलवाड़ा हुई गिरफ्तार
फिलहाल गुजरात एटीएस ने सीतलवाड़ को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शनिवार को ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी तीस्ता सीतलवाड़ का जिक्र किया था। शाह ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ का एनजीओ पूरे केस में खासा सक्रिय था। इसके अलावा अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दंगों से नाम जोड़ने के लिए मीडिया, एनजीओ और राजनीतिक लोगों को जिम्मेदार मानते हैं।
बता दें कि सीतलवाड़ा पेशे से एक पत्रकार हैं। इसके अलावा उनको एक सामाजिक कार्यकर्ता के काम से भी जाना जाता है। तीस्ता सीतलवाड़ा सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस नाम का संगठन की सचीव भी है। जानकारों का मानना है कि तीस्ता सीतलवाड़ा का यह संगठन कांग्रेस द्वारा स्थापित किया गया था और कांग्रेस ही इसको संचालितत भी करती है।