News Room Post

Ayodhya Railway Station Name Change: बदला गया अयोध्या जंक्शन का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा

Ayodhya Railway Station Name Change: आगामी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे अयोध्या रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। वहीं, आज से दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने इसका नाम बदलने की इच्छा जताई थी।

नई दिल्ली। आगामी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। वहीं, आज से दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने इसका नाम बदलने की इच्छा जताई थी।

दरअसल, राम मंदिर निर्माण को ध्यान में रखते हुए अयोध्या जंक्शन को पुराना स्वरूप प्रदान किया गया है। करोड़ों रुपए की लागत से इसे पुराना स्वरूप प्रदान किया गया है। यहां पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए तमाम तरह के संसाधन विकसित किए गए हैं। बता दें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन राम मंदिर से करीब 1 किलोमीटर दूर है। इस रेलवे स्टेशन को त्रेता युग की आभा में प्रदर्शित किया गया है। यह स्टेशन 50 हजार यात्रियों का भार सहन कर सकता है।

वहीं, अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से पहले आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा होगी, जिसमें देश विदेश से मेहमान शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की सारी तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं। उधऱ, पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के मद्देनजर भारत-नेपाल की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है।

Exit mobile version