News Room Post

Azam Khan News: आजम खान को लगा डबल शॉक, पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे ने किया सरेंडर

Azam Khan with Family

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रामपुर से विधायक व सपा के दिग्गज नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा ने गुरुवार को रामपुर की एक विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया। गौरतलब है कि इन दोनों के खिलाफ कोर्ट ने बीते बुधवार के दिन गैर-जमानती वारंट जारी किया था। यह मामला दो जन्म प्रमाण पत्र का था। गैर-जमानती वारंट जारी होने के 24 घंटे के अंदर अब्दुल्ला आजम और डॉ. तंजीम फातिमा कोर्ट के सामने पेश हो गए। इसके साथ ही इन्होंने कोर्ट में पेश ना होने की वजह खराब स्वास्थ्य को बताया है। इन दोनों पर एमपी-एमएलए कोर्ट के द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

अब्दुल्ला आजम और डॉ. तंजीम फातिमा पर बीजेपी नेता आकाश सक्सेना रामपुर के थाना गंज में मामला दर्ज कराया था। हालांकि, आज आजम खान के बेटे और पत्नी को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस मामले पर बात करते हुए शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने बताया कि अब्दुल्ला आजम और तंजीम फातिमा पर दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी। नियम के अनुसार अब्दुल्ला को आना होता है। लेकिन पिछली कई तारीख से वो कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसी को लेकर गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।

बता दें कि अब्दुल्ला आजम और उनकी मां के खिलाफ साल 2019 में मामला दर्ज हुआ था। यह मामला दो जन्म प्रमाण पत्र को लेकर था। जिसमें आजम खां, अब्दुल्ला आजम और तंजीम फातिमा को आरोपी बनाया गया था। इन तीनों को इस मामले में कोर्ट से जमानत मंजूर हो चुकी थी। लेकिन पिछली कई तारीखों में ये कोर्ट में मौजूद नहीं हो रहे थे। जिसके बाद कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इन सब के बाद आज आजम खां के बेटे और पत्नी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Exit mobile version