News Room Post

Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद पर बाबा रामदेव की चेतावनी, विरोध करने वालों को कहा- ‘जरूरत पड़ी तो प्राण…’

Ramcharitmanas Row: समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का भी इसे लेकर बयान देखने को मिला था। अब इसी क्रम में योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का नाम भी जुड़ गया है। रामदेव बाबा ने रामचरितमानस पर लगातार विवादित कर रहे लोगों को सीधी सीधा संदेश दिया और कहा है कि सनातन पर किसी तरह का हमला वो नहीं सहेंगे...

Baba Ramdev Ramcharitmanas

नई दिल्ली। रामचरितमानस पर छिड़ा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी (UP) समेत कई राज्यों में से इसे लेकर बयानबाजी देखने को मिल चुकी है। बिहार के शिक्षा मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर (Chandra Shekhar) के विवादित बयान के बाद कर्नाटक के रिटायर प्रोसेसर और लेखक केएस भगवान ने श्रीराम पर टिप्पणी की। इसके बाद समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का भी इसे लेकर बयान देखने को मिला था। अब इसी क्रम में योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का नाम भी जुड़ गया है। रामदेव बाबा ने रामचरितमानस पर लगातार विवादित कर रहे लोगों को सीधी सीधा संदेश दिया और कहा है कि सनातन पर किसी तरह का हमला वो नहीं सहेंगे…

रामचरितमानस पर छिड़े विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि हमारा आज के दिन संकल्प यही होना चाहिए कि दिव्य और भव्य भारत के लिए हम जिएंगे और जरूरत पड़ती है तो अपनी जान भी न्योछावर कर देंगे। हरिद्वार में बाबा रामदेव ने ये बयान दिया। उन्होंने हरिद्वार में 64वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी फहराया।

क्या कहा था स्वामी प्रसाद मौर्य ने

विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर कहा था कि इसकी कई पंक्तियों में समाज के कुछ वर्गों और वर्ण और जाति को अपमानित किया गया है। मौर्य ने कहा था कि रामचरितमानस के ऐसे अंश हैं जिसमें तेली, कुम्हार का नाम लिया गया है और उन जाति के लोगों की भावनाएं आहत की गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुस्तकों पर प्रतिबंध लगाया जाने की भी बात कही थी। इस बयान के सामने आने के बाद से ही समाजवादी पार्टी और मौर्य भाजपा के निशाने पर है। अब देखना होगा इस मामले पर आने वाले दिनों में और क्या नए बयान देखने को मिलते हैं…

Exit mobile version