News Room Post

Karnataka: पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बिगड़े बोल, ‘शिकारी कुत्तों’ से की बीजेपी नेताओं की तुलना, कहा- हमारी पार्टी का कोई…

siddaramaiah

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अक्सर ऐसे बयान दे जाते हैं जिससे विवाद खड़ा हो जाता है। अब एक बार फिर कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Former Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) ऐसा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को लेकर कुछ ऐसा कह बैठे हैं जिस पर बवाल होना तय है। दरअसल, मैसूर में एक कार्यक्रम में सिद्धारमैया ने भाजपा के नेताओं की तुलना कुत्तों की दी। बता दें कि लेखक रोहित चक्रतीर्थ की अध्यक्षता में 2020 में गठित कर्नाटक सरकार की पाठ्यपुस्तक संशोधन समिति ने हाल ही में 6 कक्षा से 10वी कक्षा तक की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों और कक्षा 1 से 10 तक कन्नड़ भाषा की पाठ्यपुस्तकों को संशोधित किया है। इसे लेकर ही मुख्य विपक्षी कांग्रेस हमलावर है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में पाठ्यपुस्तकों के इसी कथित “भगवाकरण” के खिलाफ विधान सौध में कर्नाटक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका ये विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार संशोधित पाठ्य पुस्तकों को वापस लेने का फैसला नहीं ले लेती। सिद्धारमैया ने भी कहा कि “हमारे लोग बात नहीं करते और इसलिए हमने अपने ऑफिस से किताबें बांटी हैं।”

कुत्तों की तरह मेरे खिलाफ भौंकने लगते हैं- सिद्धारमैया

मैसूर में सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की तुलना कुत्तों से करते हुए कहा, “जब मैं व्यक्तिगत रूप से बात करता हूं, तो भाजपा के 25 लोग मुधोल (शिकारी) कुत्तों की तरह मेरे खिलाफ भौंकने लगते हैं. लेकिन जब वे भौंकते हैं, तो केवल मुझे बोलना पड़ता है, हमारी पार्टी का कोई और नहीं बोलता है।”

इससे पहले सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में पाठ्यपुस्तक में हुए बदलाव में आरएसएस को घसीटते हुए कहा, “पाठ्यपुस्तक को रोहित चक्रतीर्थ (पाठ्यपुस्तक संशोधन समिति के प्रमुख) द्वारा संशोधित किया गया है, जो एक रूढ़िवादी आरएसएस व्यक्ति है। मुझे उम्मीद है कि सरकार इसे संशोधित करने पर विचार करेगी, यदि नहीं, तो हम सड़कों पर उतरेंगे।”

किसे कहते हैं मुधोल कुत्ता?

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा के नेताओं के लिए जिस मुधोल हाउंड शब्द का इस्तेमाल किया है उसे कारवां हाउंड भी कहा जाता है। कर्नाटक में ये आमतौर पर ग्रामीणों द्वारा शिकार और गार्ड कुत्तों के रूप में इस्तेमाल में लाए जाते हैं। हालांकि अभी तक सिद्धारमैया के इस बयान पर तो भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन देखना होगा कि अब ये बयान क्या सियासी बवाल खड़ा करता है।

Exit mobile version