News Room Post

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम से धर दबोचा गया रज्जन खान, पुलिस ने कट्टा और कारतूस भी किया जब्त

Bageshwar Dham News: छतरपुर के एसपी अमित सांघी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, बागेश्वर धाम से एक आरोपी को पकड़ा है। मंदिर में कुछ लोगों ने शक होने पर सूचना दी थी। पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया है। इसके पास एक अवैध हथियार इसके पास से जब्त किया है। युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर धाम से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परिक्रमा मार्ग पर ये युवक देशी कट्टा लेकर घूम रहा था। भक्तों ने इस युवक को देख लिया। लोग घबरा गए और फौरन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बमीठा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर युवक को धर दबोच लिया गया। लेकिन जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तो उनके होश फाख्ता हो गए। पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के पास से 315 बोर का कट्टा और कारतूस मिला। युवक का नाम रज्जन खान बताया जा रहा है जो कि मूलत: शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी का रहना वाला है।

फिलहाल संदिग्ध युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो किसी भी धार्मिक स्थल पर हथियार ले जाने वर्जित है और ऐसे करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। छतरपुर के एसपी अमित सांघी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, बागेश्वर धाम से एक आरोपी को पकड़ा है। मंदिर में कुछ लोगों ने शक होने पर सूचना दी थी। पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया है। इसके पास एक अवैध हथियार इसके पास से जब्त किया है। युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि आखिर किस वजह से बागेश्वर धाम में देशी कट्टा लेकर घूम रहा था। बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीते कुछ महीनों से सुर्खियों में बने हुए है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जगह-जगह दरबार लगाकर सबसे कह चुके है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। इसी के मद्देनजर उनको धमकियां भी मिल चुकी है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की गई है।

Exit mobile version