News Room Post

Pathan Row: शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा, अहमदाबाद में जमकर हंगामा, दी ये चेतावनी

pathan bajrang dal 1

अहमदाबाद। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के एक मॉल में घुसकर जमकर फिल्म का विरोध किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पठान और शाहरुख खान के पोस्टर और कटआउट उखाड़े और उन्हें फाड़ा डाला। जय श्री राम के नारे लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी भी दी कि वे किसी सूरत में शाहरुख की फिल्म पठान को किसी भी सिनेमाहॉल में चलने नहीं देंगे। पूरा मामला अहमदाबाद के अल्फा वन मॉल का है। यहां पठान फिल्म के पोस्टर और शाहरुख खान के कटआउट लगाए गए थे। इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए।

दरअसल, पूरा मामला फिल्म के एक गाने को है। इस गाने में फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण भगवा कपड़े पहने हैं। रंग दे मोहे…के साथ भगवा रंग का जबरदस्त विरोध हो रहा है। पहले भी तमाम लोगों ने गाने पर आपत्ति जताई है। भगवा रंग को पठान और शाहरुख के साथ जोड़ने से भी तमाम लोगों को नाराजगी है। उनका कहना है कि ये भगवा रंग का अपमान है। वहीं, इसी गाने में दीपिका ने हरे रंग का आउटफिट भी पहना है। इसपर कई मुस्लिम संगठन भी आपत्ति जता चुके हैं।

ऐसी खबर भी इस बीच आई कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से कहा है कि वो भगवा रंग के कपड़ों की जगह किसी और कपड़े को पहनाकर गाना दोबारा शूट करें। इसके अलावा गाने से भगवा शब्द को भी हटाने के लिए सेंसर बोर्ड ने सुझाव दिया है। हालांकि, अभी शाहरुख खान या फिल्म के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। ताजा हालात तो ये हैं कि सोशल मीडिया पर शाहरुख फिल्म पठान का प्रमोशन भी खूब कर रहे हैं।

Exit mobile version