
अहमदाबाद। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के एक मॉल में घुसकर जमकर फिल्म का विरोध किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पठान और शाहरुख खान के पोस्टर और कटआउट उखाड़े और उन्हें फाड़ा डाला। जय श्री राम के नारे लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी भी दी कि वे किसी सूरत में शाहरुख की फिल्म पठान को किसी भी सिनेमाहॉल में चलने नहीं देंगे। पूरा मामला अहमदाबाद के अल्फा वन मॉल का है। यहां पठान फिल्म के पोस्टर और शाहरुख खान के कटआउट लगाए गए थे। इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए।
#BoycottPathanMovie
कर्णावती में आज बजरंगीयो ने #पठान की धुलाई की, सनातन धर्म विरोधी @iamsrk और टुकड़े गैंग की @deepikapadukone की मूवी अब नही चलने देंगे।
मल्टीप्लेक्स में जाकर चेतावनी दी, मूवी रिलीज की तो #बजरंगदल अपना तेवर दिखाए गा।
धर्म के सम्मान में BajrangDal मैदान में। pic.twitter.com/cth0STQRbj— Bajrang Dal Gujarat (@Bajrangdal_Guj) January 4, 2023
दरअसल, पूरा मामला फिल्म के एक गाने को है। इस गाने में फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण भगवा कपड़े पहने हैं। रंग दे मोहे…के साथ भगवा रंग का जबरदस्त विरोध हो रहा है। पहले भी तमाम लोगों ने गाने पर आपत्ति जताई है। भगवा रंग को पठान और शाहरुख के साथ जोड़ने से भी तमाम लोगों को नाराजगी है। उनका कहना है कि ये भगवा रंग का अपमान है। वहीं, इसी गाने में दीपिका ने हरे रंग का आउटफिट भी पहना है। इसपर कई मुस्लिम संगठन भी आपत्ति जता चुके हैं।
ऐसी खबर भी इस बीच आई कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से कहा है कि वो भगवा रंग के कपड़ों की जगह किसी और कपड़े को पहनाकर गाना दोबारा शूट करें। इसके अलावा गाने से भगवा शब्द को भी हटाने के लिए सेंसर बोर्ड ने सुझाव दिया है। हालांकि, अभी शाहरुख खान या फिल्म के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। ताजा हालात तो ये हैं कि सोशल मीडिया पर शाहरुख फिल्म पठान का प्रमोशन भी खूब कर रहे हैं।