News Room Post

Bank Holidays December 2021: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank-Holiday

नई दिल्ली। नवंबर का महीना खत्म होने और साल का आखरी महीना यानी दिसंबर के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। दिसंबर के महीने में कई फेस्टीवर पड़ेंगे तो देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक के कामकाज नहीं होंगे। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम बचा हुआ है तो वहां जाने से ये जरूर जान लें कि क्या बैंकों में कामकाज हो रहा है या नहीं। तो चलिए आपको बताते हैं किस दिन कहां बंद रहेगी बैंकों की छुट्टियां…

दिसंबर 2021 में इस दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday December 2021)

3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)

हालांकि,यहां आपको बता दें कि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ग्राहकों को मिलती रहेगी। मतलब ये है कि बैंक बंद रहने के बावजूद आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के साथ ही डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं।

Exit mobile version