News Room Post

Delhi: 15 अगस्त से पहले IB ने जारी किए 10 पन्नों के निर्देश, आतंकी संगठन दिल्ली को बना सकते हैं निशाना

नई दिल्ली। देश 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में लगा हैं। पीएम मोदी के ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान को पूरा करने के लिए हर कोई सहयोग कर रहा है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए देश की पुलिस और सेना दोनों अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे मौके पर आतंकी ताक में रहते हैं कि कब मौका मिले और वो देशवासियों को नुकसान पहुंचा सके। हालांकि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर चीज पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच 15 अगस्त को लेकर IB ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकी संगठन LeT, JeM और रेडिकल ग्रुप से खतरे की आशंका जताई है।

10 पन्नों की रिपोर्ट आईबी ने की जारी

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 10 पन्नों की अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश का जिक्र है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन मिलकर 15 अगस्त को बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि लॉजिस्टिक मदद लेकर आतंकी धमाके कराने की फिराक में हैं।  10 पन्नों की रिपोर्ट में 8 जुलाई को जापान के पूर्व PM पर हमले का जिक्र है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोजन स्थल पर एंट्री के नियमों को कड़ा रखा जाए। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों पर  रेडिकल ग्रुप और उनकी एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

दिल्ली पर आतंकी खतरे का साया

निर्देश में कहा गया कि दिल्ली के उन इलाकों पर खास तौर पर नजर रखी जाए जहां अफ़गानिस्तान नेशनल सूडान और रोहिंग्या रह रहे हैं। साथ ही पहले से ही टिफिन बम और वीवीआइडी(VBIED) के खतरे से निपटने के लिए उपकरण और टीम को तैयार रखा जाए। आतंकी संगठन भीड़-भाड़ वाली जगहों को निशाना बना सकते हैं। निर्देश में चेताया गया है कि नए लश्कर-ए-खालसा आतंकी संगठन जिसको ISI ने बताया है वो जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी घटना को अंजाम दे सकता है।

Exit mobile version