News Room Post

Gujarat Elections 2022 : गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेता ने पीएम मोदी पर की भद्दी टिप्पणी, ‘औकात’ पर बात आई

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले गुजरात की राजनीति में बड़ा ‘खेला’ हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ऐसे आप शब्दों का प्रयोग किया है जो राजनीति में शोभा नहीं देते। इस विषय में जानकारों का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी असर डाल सकती है।

आपको बता दें कि यह मामला गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र के दौरान का है। पार्टी के नेता मधुसूदन मिस्त्री घोषणा पत्र में किए गए वादों का जिक्र कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने का जिक्र किया गया है। इस पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के नेता मधुसूदन मिस्त्री बोले- ‘मोदी कभी पटेल नहीं बन सकते, चुनाव में औकात दिख जाएगी’ वहीं, बिलकिस बानो गैंगरेप केस के दोषियों की रिहाई रद्द कर उन्हें फिर जेल भेजने की बात भी कही।

मधुसूदन मिस्त्री के इस बयान के बाद गुजरात की राजनीति में हड़कंप मच गया है। किसी नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के बारे में इस तरह की बातें करना राजनीतिक मामलों के हिसाब से बिल्कुल ठीक नहीं है। वहीं मधुसूदन मिस्त्री के इस बयान पर बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। उनका कहना है की देश के सर्वोच्च पद पर बैठे हुए किसी व्यक्ति के विषय में इस तरह की बातें करना शोभनीय नहीं है।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा 2022 से पहले सभी पार्टियों ने अपने घोषणापत्र जारी करने शुरू कर दिए हैं। इस बीच कांग्रेस की ओर से उसका घोषणापत्र जारी किया गया। इसमें 10 लाख सरकारी नौकरियां, किसानों की कर्ज माफी और हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में भारी-भरकम दावे किए, लेकिन इसमें वादों से ज्यादा विवादों की छाया नजर आ रही है।

Exit mobile version