News Room Post

Congress: गुजरात-हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दिया बड़े पद से इस्तीफा, गांधी परिवार में मची खलबली

congress

नई दिल्ली। एक तो वैसे ही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की दुर्गति वर्तमान में अपने चरम पर पहुंच चुकी है और ऊपर से इन दिनों पार्टी के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही पार्टी को बड़ा झटका लगा था, जब आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस संचालन समिति से इस्तीफा दे दिया था। बताया गया था कि वे पार्टी नेताओं द्वारा खुद की उपेक्षा से नाराज थे, जिसके बाद खबर आई है कि गांधी परिवार उनको मनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर कांग्रेस के आलाकमान किस-किस को मनाते फिरेंगे। जी हां… बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप। आइए, आपको पूरा माजरा तफसील से बताते हैं।

दरअसल, अब खबर आई है कि कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष वे पार्टी के पक्ष में मुख्तलिफ मसलों को हमेशा ही फ्रंटफुट पर रखते हुए आए हैं, ऐसे में उनका इस्तीफा देना पार्टी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। अब ऐसे में ब़ड़ा सवाल यह है कि आखिर अब पार्टी का अगला कदम क्या रहता है। शेरगिल ने सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और ऐसे लोगों को जमीनी हकीकत के बारे में तनिक भी जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि जयवीर शेरगिल उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधिक सहायता प्रदान करने के लिए 24×7 कानूनी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया था। ध्यान रहे कि शेरगिल हर मसले को लेकर पार्टी के पक्ष में उठाकर विरोधी दलों के चारों खाने चित करने मे माहिर रह हैं, लेकेिन विगत कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि वे सियासी तौर पर निष्क्रिय हो रहे थे। गौरतलब है कि शेरगिल से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी कांग्रेस संचालन समिति पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद  खबर आई कि गांधी परिवार उन्हें मनाने में जुटा हुआ है। ध्यान रहे कि आनंद शर्मा का इस्तीफा ऐसे वक्त में सामने आया था, जब हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

 

Exit mobile version