News Room Post

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सपा ने जारी की 5 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, यहां देखिए किन बड़े नेताओं के नाम हैं शामिल

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पांच संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। एक महत्वपूर्ण कदम के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूँ से टिकट दिया गया है। कैराना से पार्टी ने पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की बेटी और विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है।

वाराणसी सीट से सुरेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। प्रवीण सिंह एरोन बरेली से, अजेंद्र सिंह राजपूत हमीरपुर से चुनाव लड़ेंगे और सुरेंद्र सिंह पटेल को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा किया गया है।

अभी तक किन नामों का हो चुका है ऐलान.. देखें सूची

क्षेत्र उम्मीदवार
कैराना इकरा हसन
बदायूं शिवपाल यादव
हमीरपुर अजेंद्र सिंह राजपूत
वाराणसी सुरेंद्र सिंह पटेल
मुज्जफनगर हरेंद्र मिलक
आंवला नीरज मौर्य
शाहजहांपुर राजेश कश्यप
हरदोई उषा वर्मा
मिश्रिख रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज आरके चौधरी
प्रतापगढ़ डॉ. एसपी सिंह पटेल
बहराइच रमेश गौतम
गोंडा श्रेया वर्मा
गाजीपुर अफजाल अंसारी
चंदौली वीरेंद्र सिंह
संभल शफीकुर्रहमान बर्क
फिरोजाबाद अक्षय यादव
मैनपुरी डिम्पल यादव
एटा देवेश शाक्य
खीरी उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा आनन्द भदौरिया
उन्नाव अनु टंडन
लखनऊ रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद डॉ. नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर राजाराम पाल
बांदा शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर लालजी वर्मा
बस्ती रामप्रसाद चौधरी
गोरखपुर काजल निषाद
Exit mobile version