नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पुलिस को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। उज्जैन के आईजी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर सट्टे से जुड़े बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। मध्य प्रदेश में सट्टे के विरुद्ध ये अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है। इस कार्यवाही में अंतर्राष्ट्रीय सट्टा गिरोह के 9 आरोपियों के पास से 14 करोड़ 58 लाख रुपए की बड़ी रकम पुलिस ने बरामद की है। नोटों को गिनने के लिए मशीनों को लगाना पड़ा।
मध्य प्रदेश: उज्जैन में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर क्रिकेट के सट्टेबाजों का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही कई करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। pic.twitter.com/nQkChanCzY
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 14, 2024
इसके साथ ही कुछ विदेशी करेंसी, 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप और एक आईपैड और कुछ अन्य सामान जैसे हिसाब-किताब की डायरी को भी जब्त किया गया है। हालांकि इस गिरोह का मुख्य सरगना फरार है और पुलिस उसकी धर पकड़ का प्रयास कर रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए उज्जैन के आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल यहां क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप में सट्टा लगाया जा रहा था। लेकिन ये लोग अन्य खेलों में भी सट्टा लगवाते हैं। पुलिस को काफी समय से इस बारे में सूचना मिल रही थी। इसके बाद हमने पुख्ता जानकारी इकट्ठा करने के बाद पूरी तैयारी से अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की।
VIDEO | T-20 Cricket World Cup betting racket busted in Ujjain, Madhya Pradesh. Rs 14.5 crore were seized along with foreign currencies.
“The police received the information and started investigation. Nine people have been arrested. Rs 14.5 crore have been seized along with… pic.twitter.com/t6Md5zSeTp
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
इस छापेमारी के दौरान मौके से 9 लोगों को हिरासत किया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। ये सभी लोग मुख्य रूप से नीमच, लुधियाना के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि इस सट्टेबाजी गिरोह के मुख्य सरगना का विदेशों में भी अक्सर आना-जाना रहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि कहीं वो विदेश न भाग जाए हम उसके खिलाफ जल्द ही लुक आउट नोटिस जारी करने वाले हैं।