News Room Post

Mohali Attack: CM भगवंत मान और केजरीवाल ने मोहाली अटैक पर दिया ये बयान, 2 लोगों पर खतरनाक RPG से हमला करने का शक

bhagwant mann and kejriwal

मोहाली। बीती रात पंजाब के मोहाली में पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के दफ्तर पर हुए आरपीजी हमले के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। दोनों ने इस वारदात के दोषियों को न बख्शने की बात कही है। उधर, इस घटना के बाद खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं और बड़े पैमाने पर कार्रवाई का खाका खींचा जा रहा है। मोहाली में हुए हमले के बारे में पता चला है कि घटना से पहले दो लोग एक कार में आए थे। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक हमला लगभग 80 मीटर दूर से किया गया था।

आरपीजी को कंधे पर रखकर दागा जाता है। इसे आम तौर पर टैंकरोधी की तरह इस्तेमाल करते हैं। ये हथियार एक रॉकेट मोटर है। कंधे पर लॉन्चर रखकर दागे जाने के बाद ग्रेनेड अपने पंख खोलता है और तेजी से आगे जाता है। बंदूक जैसा लॉन्चर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। कुछ आरपीजी लॉन्चर एक बार और कुछ कई बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आरपीजी से करीब 700 मीटर दूर लक्ष्य को ध्वस्त का जा सकता है। इससे किसी भी मजबूत चीज को पलक झपकते ही उड़ाया जा सकता है।

कल शाम हुए हमले की खास बात ये है कि मोहाली पुलिस पहले कहती रही कि ये हमला आतंकी घटना नहीं है। पुलिस का कहना था कि दफ्तर में विस्फोटक रखा था, जिसमें धमाका हुआ है। बाद में आला अफसरों ने मौके का मुआयना करने के बाद इसे आतंकवादी घटना के तौर पर भी लेने की बात कही। इस घटना से पहले पंजाब के तरनतारन में आरडीएक्स वाला आईईडी बरामद किया गया था। वहीं, खुफिया इनपुट पर हरियाणा के करनाल से 4 आतंकवादी धरे गए थे। इन सब घटनाओं की वजह से पंजाब की भगवंत मान सरकार की कानून और व्यवस्था संभालने के दावों पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

Exit mobile version