News Room Post

Fact Check: 21 मार्च से अगले 7 दिनों तक पूरे देश में भारत बंद का फैसला, जानिए क्या है सच्चाई?

Fact Check: आपको बता दें कि, पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया में इस वायरल फोटो को पूरी तरह से गलत पाया गया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा भारत बंद का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

lockdown, corona third wave, corona virus

नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर फेक खबरें काफी वायरल होती रहती है। जिसकी वजह लोग अक्सर भ्रमित हो जाते है और उन्हें सही और गलत खबरों पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि 21 मार्च से अगले 7 दिनों तक पूरे देश में भारत बंद का फैसला लिया गया है यानी की अबसे कुछ घंटों बाद क्या पूरे देश में भारत बंद  होने जा रहा है। लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है इस वायरल फोटो का फेक्ट चेक भी किया गया। जिसमें इस वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई सामने आ गई है।

जानिए क्या है सच्चाई?

आपको बता दें कि, पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया में इस वायरल फोटो को पूरी तरह से गलत पाया गया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा भारत बंद का कोई फैसला नहीं लिया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर लिखा, एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 21 मार्च से अगले 7 दिनों तक पूरे देश में भारत बंद का फैसला लिया गया है। यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा भारत बंद का फैसला नहीं लिया गया है।

बता दें कि कोरोना की चौथी लहर की आहट तेज होती जा रही है। ऐसे में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है कि क्या फिर से केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन का ऐलान किया जाएगा, बस इन्हीं चर्चाओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह की भ्रामिक सूचनाओं को प्रचारित और प्रसारित करने का सिलसिला तेज हो जाता है, जिसमें पीआईबी की अहम भूमिका देखने को मिलती है, लिहाजा इसी क्रम में पीआईबी ने उक्त खबर को परिमार्जित करने के उपरांत जनता के बीच पेश में करते हुए इसे झूठा करार दिया है। अब बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

 

Exit mobile version