News Room Post

Coronavirus: डेल्‍टा वेरिएंट को मात देगी Covaxin, थर्ड फेज का ट्रायल रिजल्ट जारी, सीरियस केस में 93% तक कारगर

Covaxin

नई दिल्ली। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोवैक्सिन (Covaxin Vaccine) के तीसरे और अंतिम फेज का ट्रायल पूरा कर लिया है। जिसका रिजल्ट कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी भी किया जा चुका है। इसके साथ जो अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है वो ये है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सिन कोरोना के खिलाफ ओवरऑल 77.8% तक असरदार है।

डेल्‍टा वेरिएंट के खिलाफ है असरदार 

कोविड-19 के खिलाफ असरदार प्रभाव के अलावा कंपनी की ओर से ये बताया गया है कि ये कोवैक्सिन (Covaxin Vaccine) कोरोना महामारी के गंभीर मरीजों और डेल्टा वेरिएंट के मरीजों पर भी असरदार पाई गई है। कंपनी ने बताया कि डेल्‍टा वेरिएंट के खिलाफ ये वैक्सीन 65.2% प्रभावी पाई गई है। जबकि गंभीर संक्रमण के खिलाफ कोवैक्सिन 93.4% वहीं Asymptomatic कोरोना मरीजों पर ये 63.6% कारगर साबित हुई।

कोवैक्सिन की एफिकेसी 77.8%

भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन (Covaxin Vaccine) के तीसरे और अंतिम फेज का ट्रायल में ये बात सामने आई है कि इस वैक्सीन की ओवरऑल एफिकेसी 77.8% पाई गई है जबकि कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित गंभीर मरीजों पर ये वैक्सीन ओवरऑल एफिकेसी 93.4 प्रतिशत तक कारगर है। यहां आपको बता दें कि, भारत बायोटेक की कोवैक्सिन 60 साल से ऊपर वाले लोगों पर 67.8% और 60 साल से कम के लोगों पर 79.4% असरदार पाई गई है।

किन मामले में कितनी असरदार है कोवैक्सिन, जानें-

Exit mobile version