News Room Post

Bhopal: खेल-खेल में बच्ची ने पकड़ ली गर्म पानी की रॉड, इलाज के दौरान हुई मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भोपाल के कोलार इलाके में जरा-सी लापरवाही ने 4 साल की मासूम की जान ले ली। बच्ची ने खेल-खेल में पानी गर्म करने वाली रॉड पकड़ ली। करंट लगने से वह बेसुध हो गई। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

कोलार पुलिस के मुताबिक, 110 क्वार्टर गणेश नगर में रहने वाले कैलाश यादव सब्जी व्यापारी हैं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उनकी चार साल की बेटी पड़ोस में रहने वाले संजय नामदेव के घर में उनके बेटे के साथ खेल रही थी। जिस घर में बच्चे खेल रहे थे वहीं दूसरे कमरे में एमर्सन रॉड से पानी गर्म हो रहा था। खेलते-खेलते बच्ची ने कमरे में जाकर एमर्सन रॉड को पकड़ ली। करंट का झटका लगने से बच्ची दूर जा गिरी। जिसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहां बच्ची की मौत हो गई।

राधिका के पिता कैलाश यादव ने बताया कि राधिका उनकी बड़ी बेटी थी, जो हादसे के वक्त पड़ोसी संजय के बेटे के घर पर खेलने गई थी। मंगलवार को जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान बच्ची के पिता सब्जी बेचने के लिए गए थे और जब दोपहर 11 बजे के आसपास घर पहुंचे तो पता चला कि बेटी राधिका की मौत हो गई है। राधिका की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने बच्ची की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version