News Room Post

Chhattisgarh: ‘तुम्हारे पिताजी-माता ने कभी CM से बात की है’, युवक पर भड़के CM बघेल, Video वायरल

Bhupesh Baghel

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो भारी मंच से एक लड़के पर गुस्सा होते दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं वो युवक को सबके सामने डांटने लगते है। पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है और सीएम बघेल को निशाने पर लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक आरक्षण और नौकरी को लेकर सीएम बघेल से सवाल करता है जिसके बाद सीएम गुस्से में कहते है कि सबको मौका दे रहा हूं कि नहीं। ये गलत आरोप लगा रहा है या नहीं। आगे वो कहते है तुम्हें पूछने का मौका मिला है।

आगे सीएम बघेल आपा खो देते है और कहते है कि तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है। जिस पर युवक कहता है कि मैं जब छोटा था तब मेरे पिता का निधन हो गया। वहीं सीएम कहते है तुमारी मां या कभी चाचा ने बात की है। तुमको मौका मिला है तो तुम मुझ पर आरोप लगाओगे।जिस पर युवक कहता है कि आरोप तो मैं लगा सकता हूं। हर कोई एक दूसरे पर लगाता है। युवक की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगाते है। वहीं मौके पर मौजूद सिक्योरिटी वाला युवक से माइक भी छीन लेता है।

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए भूपेश बघेल पर हमला बोला। रमन सिंह ने लिखा, एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री की अशोभनीय और अमर्यादित भाषा निंदनीय है। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपके पास आते हैं भूपेश बघेल ना कि आपकी डांट-फटकार सुनने के लिए।

लोगों की प्रतिक्रिया-

वहीं सीएम भूपेश बघेल के वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है। यूजर्स सीएम बघेल पर जमकर निशाना साध रहे है। एक यूजर ने लिखा, सत्य का सामना होने से अच्छे-अच्छो को पानी पिला देता है। सही प्रश्न करना मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है आपको? घमंड तो रावण को ले डूबा। और आप तो!

Exit mobile version