
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो भारी मंच से एक लड़के पर गुस्सा होते दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं वो युवक को सबके सामने डांटने लगते है। पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है और सीएम बघेल को निशाने पर लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक आरक्षण और नौकरी को लेकर सीएम बघेल से सवाल करता है जिसके बाद सीएम गुस्से में कहते है कि सबको मौका दे रहा हूं कि नहीं। ये गलत आरोप लगा रहा है या नहीं। आगे वो कहते है तुम्हें पूछने का मौका मिला है।
आगे सीएम बघेल आपा खो देते है और कहते है कि तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है। जिस पर युवक कहता है कि मैं जब छोटा था तब मेरे पिता का निधन हो गया। वहीं सीएम कहते है तुमारी मां या कभी चाचा ने बात की है। तुमको मौका मिला है तो तुम मुझ पर आरोप लगाओगे।जिस पर युवक कहता है कि आरोप तो मैं लगा सकता हूं। हर कोई एक दूसरे पर लगाता है। युवक की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगाते है। वहीं मौके पर मौजूद सिक्योरिटी वाला युवक से माइक भी छीन लेता है।
.@bhupeshbaghel जी, जिस जनता के वोटों के दम पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं आज आप उन्हें ही आंख दिखा रहे हैं। भरे मंच से उनका ही अपमान कर रहे हैं। मत भूलिए जनता के सवालो का जवाब देना आपका कर्तव्य है न की जनता पर कोई अहसान।
याद रखिए अहंकार रावण का नहीं टिका तो आप क्या चीज है। pic.twitter.com/CTgFFvCWpv— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 29, 2022
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए भूपेश बघेल पर हमला बोला। रमन सिंह ने लिखा, एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री की अशोभनीय और अमर्यादित भाषा निंदनीय है। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपके पास आते हैं भूपेश बघेल ना कि आपकी डांट-फटकार सुनने के लिए।
एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री की अशोभनीय और अमर्यादित भाषा निंदनीय है।
लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपके पास आते हैं @bhupeshbaghel ना कि आपकी डांट-फटकार सुनने के लिए। pic.twitter.com/PBMyCgGSUr
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 29, 2022
लोगों की प्रतिक्रिया-
वहीं सीएम भूपेश बघेल के वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है। यूजर्स सीएम बघेल पर जमकर निशाना साध रहे है। एक यूजर ने लिखा, सत्य का सामना होने से अच्छे-अच्छो को पानी पिला देता है। सही प्रश्न करना मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है आपको? घमंड तो रावण को ले डूबा। और आप तो!
सत्य का सामना होने से अच्छे-अच्छो को पानी पिला देता है??
सही प्रश्न करना मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है आपको??,??
घमंड तो रावण को ले डूबा ??
और आप तो!!!!!!@bhupeshbaghel@BJP4CGState @ChhattisgarhCMO @IBC24News @RjNewslive #हताश_और_निराश_छत्तीशगढ़ pic.twitter.com/xcOjFHna64— Sonu dansena (@sonu_dansena) December 29, 2022
छत्तीसगढ़ के आम युवा ने खोली भूपेश की पोल
प्रश्न सुनकर तिलमिलाए भूपेश बघेल#Chhattisgarh #BhupeshBaghel pic.twitter.com/s22VRgxvbX
— The Narrative (@tnworldofficial) December 29, 2022
आधि-अधूरी जानकारी से अच्छा है पूरी सच्चाई जान लें….
भेंट मुलाक़ात के वीडियो का अंश”कुछ लोगो द्वारा फैलाया जा रहा है
इसलिए आप पूरा वीडियो देखे ताकि आप भी हकीकत से अवगत हो सकें pic.twitter.com/iE2EfpCV44— Bhupesh Kashyap (@Bhupesh28Vicky) December 29, 2022
जुल्मी जब-जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से,
चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से!जब स्क्रिप्टेड भेंट-मुलाकात में @bhupeshbaghel जी का सामना सच हुआ… pic.twitter.com/WPraOpihVa
— Deepak Mhaskey (@deepakmhaskey) December 29, 2022