News Room Post

Haryana: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाए पार्टी आलाकमान पर सवाल!, बोले- ‘गलत था अमरिंदर को चुनाव से पहले हटाना, हम…’

bhupender singh hudda

नई दिल्ली। हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी चर्चा में हैं। ये वही नेता हैं जो कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं और पार्टी नेतृत्व के बीच सुलह के लिए एक नहीं बल्कि कई बार मध्यस्थता कर चुके हैं। इतना ही नहीं हुड्डा बीते आठ साल से संगठन नहीं होने पर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल भी उठा चुके हैं। इस बीच अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हिंदी अखबार दैनिक जागरण की बातचीत की जिसमें उन्होंने पंजाब में सरकार को मिली करारी हार और पार्टी आलाकमान की गलतियों के बारे में खुलकर बातचीत की।

कैप्टीन अमरिंदर को CM पद से हटाना गलत

हुड्डा ने हाल ही में पंजाब में हुए चुनाव में हार को लेकर बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैप्टंन अमरिंदर सिंह को हटाना गलत था। हुड्डा ने कहा कि हाईकमान ने इसमें गलत फैसला ले लिया। अगर कैप्टन को हटाना ही था तो कम से कम दो-ढ़ाई साल पहले ये फैसला लेना था। चुनाव में इसका असर देखने को मिला। पार्टी को काफी नुकसान हुआ। अगर कैप्टन के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ती तो शायद पंजाब में इस वक्त कांग्रेस की सरकार होती।

‘हम जी-23 नहीं, कांग्रेस के ग्रेट- 23 नेता’

विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री पद से हटाने के साथ ही कांग्रेस नेताओं के ग्रुप को जी-23 नाम देने पर भी आपत्ति जताई है। हुड्डा ने कहा कि पार्टी में जी-23 जैसा कोई ग्रुप ही नहीं है। हम सभी पार्टी के वरिष्ठ लोगों में से एक हैं। इनकी संख्या केवल 23 नहीं बल्कि सैकड़ों-हजारों लोगों में से एक हैं। हम पार्टी के हित में सुझाव देते हैं जिनपर अमल भी किया जाता है। आप इसे जी-23 की बजाय ग्रेट-23 ग्रुप भी कह सकते हैं।

Exit mobile version