News Room Post

UP: संभल में कोल्ड स्टोरेज की इमारत गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे कई मजदूर, CM योगी ने जताया दुख

Sambhal CM Yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कोल्ड स्टोरेज की इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मलबे में दर्जन भर से ज्यादा मजदूर दबे हुए हैं। वहीं, घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है।

बताया जा रहा है कि हादसा चंदौसी स्थित मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुआ है। यहां इमारत अचानक ढह गई जिससे करीब 20 से 30 लोग कोल्ड स्टोरेज के मलबे के अंदर ही दब गए। जैसे ही इमारत ढही तो चीख-पुकार मच गई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम शुरु कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद फैजगंज पुलिस और राहत बचाव के लिए टीमें पहुंची और मलबे से लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ।

इधर इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए निर्देश दिया है। सीएम योगी ने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की है।

सामने आया मौके से वीडियो

घटना का जो ताजा वीडियो सामने आया है उसमें जमींदोज हुई इमारत के आस-पास काफी लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में बुलडोजर भी नजर आ रहा है। देखा जा सकता है कि पूरी की पूरी इमारत धराशाई हो गई है। फिलहाल अभी मलबे में दबे लोगों को लेकर कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version