
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कोल्ड स्टोरेज की इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मलबे में दर्जन भर से ज्यादा मजदूर दबे हुए हैं। वहीं, घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है।
बताया जा रहा है कि हादसा चंदौसी स्थित मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुआ है। यहां इमारत अचानक ढह गई जिससे करीब 20 से 30 लोग कोल्ड स्टोरेज के मलबे के अंदर ही दब गए। जैसे ही इमारत ढही तो चीख-पुकार मच गई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम शुरु कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद फैजगंज पुलिस और राहत बचाव के लिए टीमें पहुंची और मलबे से लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ।
इधर इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए निर्देश दिया है। सीएम योगी ने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की है।
यूपी के संभल में कोल्ड स्टोरेज की इमारत गिरने से 20 से 30 लोग दबे। बचाव अभियान शुरु। सीएम योगी ने जताया दुख और अधिकारियों को घायलों का बेहतर उपचार करने के लिए कहा। @NavbharatTimes pic.twitter.com/h7B3qXhI8N
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) March 16, 2023
सामने आया मौके से वीडियो
घटना का जो ताजा वीडियो सामने आया है उसमें जमींदोज हुई इमारत के आस-पास काफी लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में बुलडोजर भी नजर आ रहा है। देखा जा सकता है कि पूरी की पूरी इमारत धराशाई हो गई है। फिलहाल अभी मलबे में दबे लोगों को लेकर कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है।