News Room Post

Barabanki Building Collapsed: यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा, 3 मंजिला इमारत ढहने से 2 की मौत, रेस्क्यू जारी

Barabanki Building Collapsed: इस हादसे में 12 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह 6 बजे तक ये खबर सामने आ रही थी कि अभी भी कुछ लोग मकान के मलबे में दबे हैं। फिलहाल मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

Barabanki Building Collapsed

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। इस हादसे में 12 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह 6 बजे तक ये खबर सामने आ रही थी कि अभी भी कुछ लोग मकान के मलबे में दबे हैं। फिलहाल मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

कहां का है पूरा मामला

ये पूरा मामला बाराबंकी जिले में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का बताया जा रहा है। हादसे में जो तीन मंजिला इमारत गिरी है वो फतेहपुर कस्बे में रहने वाले हाशिम की है। कहा जा रहा है कि हादसा देर रात 3 बजे हुए। हादसे के वक्त इमारत में काफी संख्या में लोग थे और सभी सो रहे थे। तभी अचानक देर रात 3 बजे मकान पूरी तरह से ढह गया। मकान के ढहने की आवाज सुनकर जब आस-पास के लोग घरों से बाहर निकले तो सभी हैरान रह गए। चीख पुकार मच गई और लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिले के आलाधिकारी पहुंच गए और बचाव अभियान शुरु किया गया।

इस हादसे के बाद सभी घायलों को मलबे से निकालने का काम शुरु हुआ। कुल 12 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं, अभी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

स्थानीय निवासियों ने दी जानकारी 

इस हादसे को लेकर स्थानीय निवासियों से भी जानकारी ली गई है। स्थानीय निवासियों की मानें तो जमीदोज हुई इमारत ज्यादा पुरानी नहीं थी। कुछ सालों पहले ही इसका निर्माण हुआ था। फिलहाल अभी घटना के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर जब बिल्डिंग जर्जर नहीं थी तो वो गिरी कैसे?..

Exit mobile version