News Room Post

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, Allahabad University के मुस्लिम हॉस्टल को पुलिस ने किया सील, ये थी वजह

नई दिल्ली। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड प्रकरण में मुख्य गवाह उमेश पाल की बीते दिनों गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, मौके पर उमेश की सुरक्षा में दो गनर भी मौजूद थे, लेकिन इस हत्याकांड को शायद पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था, इसलिए हमलावरों ने उमेश के दोनों सुरक्षाकर्मियों को भी मौके पर ही ढेर कर दिया। हत्याकांड को 10 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लगी है। कोई भी सवाल पूछने पर पुलिस वही रटी-रटाई बात कहती है कि मामले की जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि अभी तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कि यह उम्मीद जग सकें कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। बहरहाल, अभी इस पूरे मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, खबर है कि पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के उस मुस्लिम हॉस्टल को सील कर दिया है, जहां कथित तौर उमेश को मौत के घाट उतारने की पूरी प्लानिंग की गई थी। बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने सदाकत खान को मामले में गिरफ्तार किया था। सदाकत पर इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। सदाकत को इस पूरे मामले का साजिशकर्ता बताया जा रहा है। बीते दिनों उसे गिरफ्तार किया गया था। सदाकत खान इसी यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था और इसी हॉस्टल में रह रहा था। इसके अलावा इस पूरे मामले में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल है। इस बात की पुष्टि खुद पुलिस ने बीते दिनों की है।

असद पर आरोप है कि उसी उमेश पर फायरिंग की थी। सामने आए वीडियो में कथित तौर पर असद उमेश पर फायरिंग करता दिख रहा है। हालांकि, पुलिस असद के नाम का खुलासा करने में गुरेज कर रही थी, लेकिन शासन का दबाव पड़ने पर बीते दिनों उसके नाम का खुलासा कर दिया गया। वहीं, अतीक के करीबियों के यहां सीएम योगी का बुलडोजर भी गरज रहा है। इस बीच मुस्लिम हॉस्टल को सील करने जैसी कार्रवाई की गई है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version