News Room Post

UP: अखिलेश यादव को तगडा झटका, इन नेताओं ने थामा BJP का दामन, तो सपा प्रमुख ने कसा तंज

Akhilesh Yadav

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को तगड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी से एक या दो नहीं, बल्कि कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिस पर अखिलेश ने तंज भरा ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग 2 हजार की नोट की तरह थे। लेकिन, सियासी गलियारों में इस तरह सपा नेताओं की टोली का बीजेपी में शामिल होना आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सपा प्रमुख के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पूर्व सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी एनडीए में शामिल हो चुके हैं।

वहीं इससे पहले दारा सिंह भी सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। दारा सिंह का इस्तीफा अखिलेश के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि सियासी मोर्चे पर पूर्वांचल में उनका गढ़ माना जाता है। आइए, अब आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि सपा के किन नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।


इन नेताओं ने थाना बीजेपी का दामन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश महामंत्री (संगठन धर्मपाल सिंह एवं मा0 उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थाम लिया। माना जा रहा है कि सपा के इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से इंडिया गठबंधन पर असर पड़ सकता है। ध्यान दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व एनडीए इंडिया गठबंधन को कमजोर करने की कोशिश में जुट चुकी है।

सपा और रालोद साथ

बता दें कि बीते दिनों बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में रालोद और सपा ने कहा था कि हम एक साथ हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेप के विरोध में एक साथ ही मिलकर ताल ठोकेंगे, लेकिन जिस तरह लगातार सभी नेता का सपा से मोहभंग होता जा रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में अखिलेश यादव की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version