News Room Post

Indian Army: इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारी पहनेंगे कैसी वर्दी

indian army

नई दिल्ली। हमारी और हमारे देश की सुरक्षा करने वाले सैनिक जो कि सीमा पर खड़े हमारी रक्षा करते है। उनको लेकर एक बड़ा बदलाव होने वाला है। इंडियन आर्मी की वर्दी को लेकर एक फैसला लिया गया है कि उनकी यूनिफॉर्म में अब कुछ चेंज किए जाएंगे। खबरों की माने तो अब भारतीय सेना के जवानों की वर्दी बदलकर उनके फ्लैग रैंक से लेकर ब्रिगेडियर रैंक तक के सभी अधिकारियों की यूनिफॉर्म एक समान करने का फैसला किया गया है। वहीं कुछ ऐसे रैंक भी है जिनकी वर्दी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा उनकी यूनिफॉर्म वैसी ही रहेगी जैसी उनकी पहले थी। इन रैंक में कर्नल और नीचे की रैंक के अधिकारी का नाम शामिल है।

क्या बदलाव हुए

वहीं आपको बता दें कि अभी हाल ही में सेना कमांडरों के सम्मेलन में काफी लंबे विचार और मंथन के बाद भारतीय सेना की ओर से यूनिफॉर्म को बदलने का निर्णय किया गया। इसमें काफी विचार के बाद इंडियन सेना की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के अधिकारियों का हेडगियर, जूते, गोरगेट बेल्ट और शोल्डर रैंक बैच सभी चीजें सामान होगी। वहीं फ्लैग रैंक ऑफिसर्स को अब किसी तरह की डोरी यूज करने की मनाही है। इनकी वर्दी से डोरी को हटा दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फैसला रेजीमेंट की सीमाओं से परे, वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सेवा मामलों में बराबर पहचान और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

कब से होगा बदलाव

आपको बता दें कि इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म को लेकर हुए इस बदलाव को इस साल से शुरू कर दिया जाएगा। इस साल के 15 अगस्त तक यह बदलाव लागू होंगे। वहीं कर्नल और उनके नीचे के ऑफिसर्स की बात करें तो उनके यूनिफॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उनकी वर्दी वैसी ही रहेगी जैसी पहले थी।

Exit mobile version