News Room Post

LPG Price Cut: सितंबर महीने के पहले दिन बड़ी राहत, रसोई गैस के बाद कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट

LPG Price

नई दिल्ली। महंगाई का मार झेल रहे लोगों को सरकार की तरफ से राहत मिली है। सितंबर महीने के पहले दिन आज  सरकार की तरफ से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की है। इस कमी के बाद अब उन लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई है जो कि अपना कोई रेस्टोरेंट या फिर खाने-पीने का ढाबा लगाते हैं। रक्षाबंधन के एक दिन बाद सरकार की तरफ से कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Cylinder) की कीमत में कमी की गई है।

कितनी हुई कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी

आज 1 सितंबर 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Cylinder Price) के दामों में भारी कमी की गई है। सिलेंडर के दाम 158 रुपये तक कम किए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों (OMC) के मुताबिक, 158 रुपये की कटौती के बाद अब नई दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए एलपीजी उपभोक्ताओं को 1,522 रुपए चुकाने होंगे। कोलकाता में इसी 19 किलोग्राम कमर्शियल वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए 1636 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये और चेन्नई में इसके लिए 1695 रुपये देने होंगे।

रसोई गैस की कीमत में भी कमी

यहां बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती से पहले ही रसोई गैस की कीमत में कमी की जा चुकी है। रक्षाबंधन के मौके पर रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। रक्षाबंधन से पहले लोगों को तोहफा देते हुए सरकार ने सिलेंडर के दाम 200 रुपए तक कम तो किए थे साथ ही जो उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं उन्हें भी खुश किया था। सरकार के ऐलान के बाद जहां आम लोगों के लिए रसोई गैस की कीमत 200 रुपए तक कम की है। वहीं, जो उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं उन्हें अब सिलेंडर 400 रुपए की कटौती के साथ मिलेगा।

Exit mobile version