News Room Post

Pakistan: पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत, FATF की ग्रे लिस्ट से हुआ बाहर, शहबाज शरीफ ने कहा- आखिरकार मेहनत रंग लाई

Pakistan

नई दिल्ली। काफी दिनों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के चेहरे पर खुशी लौटी है। दरअसल, FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया है। जिस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सैनिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आखिरकार आप लोगों की मेहनत रंग लाई। मैं आज बहुत खुश हूं। अब हमें इसी दिशा में काम करना होगा। बता दें कि आज एफएटीएफ की बैठक चल रही थी जिसमें पाकिस्तान को FATF के ग्रे लिस्ट से बाहर किए जाने पर फैसला किया जाना था।

जिस पर आज आखिरकार फैसला आ गया है और पाकिस्तान को बड़ी राहत मिल गई है। इसके अलावा एफएटीएफ की बैठक में म्यांमार को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है। ध्यान रहे कि पाकिस्तान दूसरा ऐसा देश है, जिसे ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। एक बयान में कहा गया है कि 34 मापदंडों में खड़े उतरने के बाद पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अब आपके जेहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि FATF क्या है। तो आइए आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या है FATF

आपको बता दें कि FATF (Financial Action Task Force) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो वित्तीय अपराध को रोकने की दिशा में काम करता है। वहीं, पाकिस्तान पर आरोप है कि वह आतंकवादियों को वित्तीय पोषित करने की दिशा में आर्थिक मदद मुहैया कराता है। जिसे संज्ञान में लेने के बाद पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इसके बाद कई बार FATF की बैठक हुई थी, लेकिन कोई भी अंतिम फैसला सामने नहीं आया था, लेकिन आज इस पूरे मसले को लेकर अंतिम फैसला सामने आ गया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि एफएटीएफ की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की मनोदशा पर क्या कुछ असर पड़ता है। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version