News Room Post

UP: यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, साल्वर गैंग के लीडर सहित 21 लोगों को किया गिरफ़्तार

NAKAL MAFIAYA

नई दिल्ली। दिनांक 31-07-2022 को आयोजित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले सॉल्वरों गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 21 व्यक्तियों को एसटीएफ ने किया। बता दें कि आज जनपद अयोध्या ,अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी ,कानपुर नगर, लखनऊ, और वाराणसी के 12 जनपदों से कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होनी थी।

एसटीएफ को पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ साल्वर गैंग परीक्षक की सूचना को भंग करेंगे ब्लूटूथ डिवाइस आदि का इस्तेमाल करके अभ्यर्थियों को अनुचित नकल कराने का प्रयास करेंगे। नकल कराने वाले कुल 21 व्यक्ति पूरे उत्तर प्रदेश से विभिन्न स्थानों से STF द्वारा गिरफ्तारी किए गए हैं।

प्रेम कुमार पटेल का गैंग जो कई लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराने का प्रयास कर रहा था उसकी गिरफ्तारी की गई है। साथ ही इसके निर्देश द्वारा परीक्षा दी गई थी उनकी भी गिरफ्तारी की गई है। प्रयागराज से विजयकांत पटेल की गिरफ्तारी हुई है जो पुराना नकल माफिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version