News Room Post

Bihar Election (LIVE): बिहार में शाम 6 बजे तक मतदाताओं ने दिखाया दम, 51.99% मतदान

CM Nitish Kumar

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है।

अपडेट-

बिहार में शाम 6 बजे तक मतदाताओं ने दिखाया दम, 51.99% मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक 44.51 फीसदी मतदान हुआ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करने मधुबनी के हरलाखी पहुंचे। जहां नीतीश नौकरियों की बात कर रहे थे उसी दौरान भीड़ से किसी ने उन पर पत्थर फेंक दिया। हालांकि, नीतीश ने मंच से कहा कि फेंकों, और फेंकों और फेंकते रहो। इससे पहले भी नीतीश के खिलाफ नारेबाजी हुई थी।

 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया है कि 11 बजे तक दूसरे चरण के लिए 19.26 फीसदी मतदान हुआ है।

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में मतदान किया।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के करनपुरा के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया। वोट डालने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने विक्ट्री साइन दिखाया और लोगों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।

बिहार में 9 बजे तक 8.05 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। यह जानकारी बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने दी।

राजद नेता और हसनपुर से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘जनता बदलाव चाहती है। जनता त्राहिमाम कर रही है। हम उनकी मांगों को पूरा करेंगे। मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं।’

राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी वोट डालने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बिहार को बदलाव चाहिए, बदलाव की गंगा बह रही है।’ राबड़ी के साथ उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी पटना के बूथ नंबर 160 पर वोट डाला।

पटना में एक लड़की अपनी दादी को लेकर साइकिल पर वोट डालने के लिए पहुंची। लड़की ने कहा, ‘मैं पहली बार वोट डाल रही हूं और अपनी दादी के साथ मतदान करने आई हूं। मुझे उम्मीद है कि अब युवाओं के लिए नौकरी के अधिक से अधिक अवसर होंगे।’

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना वोट डाला। चिराग ने राघोपुर विधानसभा के बूथ नंबर 24 पर अपना मतदान किया।

बिहार में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह-सुबह ही राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में मतदान किया। उन्होंने यहां लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।

राज्यपाल फागू चौहान वोट डालने दिघा के सरकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करता हूं। उम्मीद है कि इस बार मतदान प्रतिशत पिछले बार के मुकाबले अधिक रहेगा।

Exit mobile version