News Room Post

BSEB Bihar Board Class 10th Results 2022: बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे आज होंगे जारी, इस लिंक के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

result

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे के बाद जारी होगा। जानकारी के अनुसार शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी आज बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in और biharboardonline.com पर 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) जारी करेगा। इसके अलावा, indiaresults.com और डिजिलॉकर वेबसाइट पर भी मैट्रिक रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक हुई थी। 5 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था।

बताया जा रहा है कि इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछले सालों के मुकाबले अच्छा आ सकता है। बता दें कि इस बार पूर्वी चंपारण के 25 केंद्रों की परीक्षा रद्द होने के कारण रिजल्ट आने में देरी हो रही हैं। बिहार बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स का वेरिफिकेशन तीन दिन पहले पूरा कर लिया था। टॉपर्स वेरिफिकेशन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को बुलाया गया था। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ sms के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बस छात्रों को BIHAR 10 रोल-नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा।

कैसा था पिछले साल का रिजल्ट

2021 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 78.17% रहा था। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में पिछले साल तीन छात्रों पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार ने 500 में से 484 अंक हासिल कर टॉप किया था। जबकि 500 में से 483 अंकों के साथ कुल 7 छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया था। वहीं 2020 में 80.59 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा की थी, 2019 में 80.73 प्रतिशत, 2018 में 68.89 प्रतिशत और 2017 में 50.12 प्रतिशत छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास की थी।

Exit mobile version