News Room Post

Tejashwi Yadav: ‘गुजराती ही ठग हो सकते हैं’, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का विवादित बयान

tejashwi yadav

पटना। लालू यादव के बेटे और नीतीश कुमार की सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बोल मंगलवार को बिगड़ गए। विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने गुजरात के लोगों को ठग बता दिया। दरअसल तेजस्वी यादव पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साध रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान से निकला कि आज के देश के हालात में देखा जाए, तो गुजराती ही ठग हो सकते हैं और इनको माफ किया जाएगा। तेजस्वी के इस विवादित बयान पर हंगामा मचने के आसार हैं। तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि एलआईसी का पैसा, बैंक का पैसा दे दो। फिर वो लेकर भाग जाएगा, तो कौन जिम्मेदार होगा।

तेजस्वी ने ये भी कहा कि ये भाजपाई ही भाग जाएं, तो क्या होगा। उन्होंने कहा कि आप तो जान ही रहे हैं। इनके दोस्त, इनके यार भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लेकिन इनका तोता पिंजरे से नहीं निकलता। तेजस्वी ने सीबीआई और ईडी के लिए तोता शब्द का इस्तेमाल किया। तेजस्वी यादव ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है। इससे पहले साल 2020 में उन्होंने नीतीश कुमार पर विवादित बोल कहे थे। नीतीश तब बीजेपी के साथ थे। तेजस्वी ने विधानसभा में कहा था कि नीतीश जी अपनी चुनावी सभाओं में लालू के 9 बच्चों की बात करते थे। कहते थे बेटी पर भरोसा नहीं था, बेटा पैदा करने के लिए 9 बच्चे हुए। क्या नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था, इसलिए उन्होंने दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया।

साल 2019 में तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करते हुए विवादित बोल निकाले थे। तब उन्होंने कहा था कि ये देश किसी के बाप का नहीं है। तेजस्वी यादव दरअसल आजकल सीबीआई और ईडी की जांच के जद में हैं। मामला जमीन लेकर नौकरी देने का है। तेजस्वी के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते लोगों से जमीन लेकर उनको नौकरी दी। जमीन लेने के आरोप में तेजस्वी, उनकी बहनें, लालू और राबड़ी देवी फंसे हुए हैं। तेजस्वी से सीबीआई 25 मार्च को इस सिलसिले में पूछताछ भी करने वाली है।

Exit mobile version