News Room Post

भाजपा के बिहार में कोरोना वैक्सीन देने वाले वादे का असली सच, ना हो आप गुमराह

Nirmala

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पटना में भाजपा के 5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प के विजन डाक्‍यूमेंट को जारी किया। इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं। इस विजन डॉक्यूमेंट में भाजपा ने वादा किया कि हर बिहारवासियों को फ्री में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। वहीं भाजपा के इस वादे पर राजनीति शुरू हो गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समेत कई विपक्षी दलों ने निशाना साधा।

आरजेडी ने कहा, ‘कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है! बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते!’

वहीं बिहार में कोरोना वैक्सीन देने वाले वादे पर भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष के आरोपों पर अमित मालवीय ने कहा, ‘भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कोरोना का मुफ्त टीका देने का वादा किया गया है ये सभी कार्यक्रमों की तरह है। केंद्र, राज्यों को मामूली दर पर टीका प्रदान करेगा। यह राज्य सरकार को तय करना है कि वे इसे मुफ्त देना चाहते हैं या नहीं। स्वास्थ्य राज्य का विषय है, बिहार भाजपा ने इसे मुफ्त देने का फैसला किया है, सरल।’

Exit mobile version