News Room Post

कोरोना के बीच बिहार में लॉकडाउन पर सरकार आज लेगी फैसला

पटना। बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी 500 से ज्‍यादा हो चुका है। इन सब के बीच राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने या उसे खत्म करने पर बिहार सरकार सोमवार को फैसला ले सकती है।

बिहार में कोरोना को रोकने के लिए फिलहाल सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियां 16 अगस्त यानी कल खत्म हो गई हैं ऐसे में क्या लॉकडाउन में ढील दी जाएगी या नहीं, इसका आदेश सोमवार को जारी होगा। राज्य सरकार द्वारा 30 जुलाई को जारी आदेश 16 अगस्त तक के लिए प्रभावी था।

सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन से संबंधित नया आदेश बिहार सरकार सोमवार को जारी करेगी। इस फैसले में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। बिहार में 16 अगस्त तक के लिए जारी किए गए लॉकडाउन में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया था, साथ ही भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक थी. सूबे में बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया था।

Exit mobile version