News Room Post

Bihar: पटना में आज NDA विधायकों की बैठक, डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी में मंथन

Nitish kumar Sushil Modi Namaste

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को स्पष्ट बहुमत मिला हुआ है। ऐसे में अब बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का सीएम बनना तय माना जा रहा है। गौरतलब है मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा ने पहले से ही तय दिया था कि सत्ता में वापसी के बाद सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। वहीं आज पटना में NDA की बैठक होगी जिसमें डिप्टी सीएम पद पर चर्चा होगी। इसके लिए बीजेपी में मंथन चल रहा है। बता दें कि उप मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी को पार्टी ने दिल्ली बुलाया गया है। वहीं पटना में होने वाली मीटिंग में बतौर पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। इसी बैठक में साफ हो जाएगा कि बीजेपी अपने हिससे से किसे डिप्टी सीएम बनाना चाहती है। इधर सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को दिल्ली तलब कर लिया है।

आज 10.30 बजे नव निर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक होनी है। इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। वहीं बीजेपी के विधायकों की बैठक के कुछ देर बाद 12.30 बजे एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक है। इसमें बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम के विधायक मौजूद रहेंगे। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में जीते एनडीए के सभी 125 विधायकों को बुलाया गया है। 13 नवंबर को सरकार गठन पर सवाल पूछे जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि सरकार गठन के सारे फैसले 15 नवंबर की बैठक में लिए जाएंगे।

ये तो साफ है कि आज की बैठक में औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बता दें नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने बिहार की विधानसभा को भंग भी कर दिया है। इसके साथ ही बिहार में नई सरकार के गठन की संवैधानिक प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Exit mobile version