News Room Post

Araria Journalist Murder: बेखौफ बदमाशों का तांडव, अररिया में पत्रकार को घर में घुसकर मारी गोली, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है। इसकी ताजा बानगी अररिया में देखने को मिली है जहां एक पत्रकार की हत्या कर दी गई। दैनिक अखबार के रिपोर्टर की बदमाशोंं ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने बाकयदा घर के दरवाजे पर पहुंचकर पत्रकार को गोली मार दी। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पत्रकार का नाम विमल कुमार यादव है। दरअसल 2 साल पहले विमल के भाई की आपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में वो एकलौते गवाह थे। बताया जा रहा है कि उन्हें बार-बार धमकी भी दी गई थी। दो दिन पहले वो कोर्ट में गवाही देने भी गए थे। और सोमवार को भी कोर्ट में गवाई देने जाने वाले थे। आशंका जताई जा रही है कि इस मामले को लेकर बदमाश आज उनके घर पर पहुंचे। फिर बदमाशों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पत्रकार ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

पत्रकार की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पुलिस की टीम भी पहुंची। वहीं इस वारदात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन राज में ये साबित कर दिया है कि अपराधियों का हौसला एकदम चरम पर है। अररिया के SP अशोक कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि, सुबह करीब 5 बजे  रानीगंज बाजार इलाके में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव के घर 4 बदमाश उनके दरवाजे पर पहुंचते है और आवाज देते है आवाज देने के बाद बाहर निकलने पर बदमाश उन्हें गोली मार देते है और मौके से फरार हो जाते है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है।  मामले की जांच जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। वहीं पत्रकार की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है।

पत्रकार की हत्या पर सीएम नीतीश का बयान-

पत्रकार विमल कुमार की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने पत्रकार की हत्या  पर दुख जताया। इसके साथ ही अफसरों को जरूरी निर्देश दिए गए है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही।

Exit mobile version