News Room Post

BJP Attacks Nitish Kumar: दिल्ली दौरे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी ने साधकर निशाना किया करारा वार

nitish kumar bihar cm

पटना। बिहार के सीएम और विपक्षी गठबंधन के अहम नेताओं में शामिल नीतीश कुमार आज दिल्ली के दौरे पर हैं। दिल्ली में नीतीश कुमार सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने वाले हैं। इसके अलावा वो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं। आगामी 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मुंबई में बैठक होनी है। इससे पहले नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को गठबंधन की एकता के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। खासकर संसद में दिल्ली संबंधी बिल पास होने के बाद परेशान केजरीवाल को शायद वो समझाएं भी और विपक्ष के पाले में बनाए रखें।

बहरहाल, दिल्ली के दौरे पर नीतीश कुमार के पहुंचने पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए बिहार के सीएम पर वार किया है। बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि लालू यादव के कहने पर नीतीश कुमार दिल्ली आए हैं। रविशंकर ने कहा कि लालू ने नीतीश कुमार को दिल्ली में रहने और बिहार की सत्ता अपने बेटे तेजस्वी यादव को देने के लिए कहा है। रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि चाहे नीतीश कुमार दिल्ली में रहें या कहीं और, लोगों ने तो 2024 में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार संभाल नहीं पा रहे और अब दिल्ली में रहने का ख्वाब देख रहे हैं।

वहीं, बीजेपी के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार परेशान हो गए हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश थक चुके हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार में इस वक्त जमकर अराजकता है। गुंडे-बदमाशों को पूरी तरह छूट मिली हुई है। बता दें कि बिहार में बीजेपी लगातार कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर सत्तारूढ़ नीतीश कुमार और आरजेडी को घेर रही है। इसकी वजह ये है कि बिहार में आए दिन बड़े अपराध हो रहे हैं।

Exit mobile version