News Room Post

BJP Attacks Congress: सलमान खुर्शीद के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पूछा- क्या भारत में खूनखराबा और हिंदुओं पर हमला चाहती है?

BJP Attacks Congress: बांग्लादेश जैसा भारत में भी हो सकता है का बयान देकर कांग्रेस और उसके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी ने इस बयान पर कांग्रेस को भी घेरा है और पूछा है कि क्या वो सलमान खुर्शीद पर कार्रवाई करेगी?

नई दिल्ली। बांग्लादेश जैसा भारत में भी हो सकता है का बयान देकर कांग्रेस और उसके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी ने इस बयान पर कांग्रेस को भी घेरा है और पूछा है कि क्या वो सलमान खुर्शीद पर कार्रवाई करेगी? बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान में कहा है कि पीएम मोदी से चिढ़ने के कारण वो भारत से भी घृणा करने लगे हैं। शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस उकसाते हुए कह रही है कि बांग्लादेश जैसा भारत में भी हो सकता है। शहजाद ने सवाल पूछा है कि क्या कांग्रेस चाहती है कि भारत में भी हिंदुओं पर हमले हों? सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उनका परिवार पहले ही एक बार वोट जिहाद की बात कह चुका है और क्या अब सही में हिंसा चाहता है? उन्होंने और क्या कहा, ये सुनिए।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा का भी एक वीडियो शेयर किया है। बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है वो तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी। शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि ये उकसाने वाली बात है और पूछा है कि क्या कांग्रेस के लोग भारत में हिंसा और खूनखराबा चाहते हैं?

बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका सलमान खुर्शीद के बयान से मिला है। सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को एक किताब के विमोचन में कहा था कि भले ही कश्मीर में सबकुछ सामान्य लगता हो, भले ही देश में सबकुछ सामान्य दिख रहा हो, लेकिन यहां भी बांग्लादेश जैसा हो सकता है। सलमान खुर्शीद को गांधी परिवार का बहुत करीबी माना जाता है। वो दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर के बाद ये कहकर भी विवाद में आए थे कि घटना के बारे में जानकर सोनिया गांधी की आंखों से आंसू निकल आए।

Exit mobile version