नई दिल्ली। बांग्लादेश जैसा भारत में भी हो सकता है का बयान देकर कांग्रेस और उसके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी ने इस बयान पर कांग्रेस को भी घेरा है और पूछा है कि क्या वो सलमान खुर्शीद पर कार्रवाई करेगी? बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान में कहा है कि पीएम मोदी से चिढ़ने के कारण वो भारत से भी घृणा करने लगे हैं। शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस उकसाते हुए कह रही है कि बांग्लादेश जैसा भारत में भी हो सकता है। शहजाद ने सवाल पूछा है कि क्या कांग्रेस चाहती है कि भारत में भी हिंदुओं पर हमले हों? सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उनका परिवार पहले ही एक बार वोट जिहाद की बात कह चुका है और क्या अब सही में हिंसा चाहता है? उन्होंने और क्या कहा, ये सुनिए।
In their hatred for Modi they hate Bharat
Salman Khursheed / Congress draws parallel & incites / prays for violence of Bangladesh to take place in Bharat?
Does he want Hindus to be attacked in Bharat? Who is he signalling to?His family already said Vote Jihad once..now… pic.twitter.com/jBLEb4pT7X
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) August 7, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा का भी एक वीडियो शेयर किया है। बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है वो तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी। शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि ये उकसाने वाली बात है और पूछा है कि क्या कांग्रेस के लोग भारत में हिंसा और खूनखराबा चाहते हैं?
After Salman Khursheed
Listen to what Madhya Pradesh Congress leader Sajjan Verma says“नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी”
Inciting people to take over PM residence
This is nothing short of… https://t.co/U3IV2xLcDl pic.twitter.com/zX0skvW0V8
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) August 7, 2024
बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका सलमान खुर्शीद के बयान से मिला है। सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को एक किताब के विमोचन में कहा था कि भले ही कश्मीर में सबकुछ सामान्य लगता हो, भले ही देश में सबकुछ सामान्य दिख रहा हो, लेकिन यहां भी बांग्लादेश जैसा हो सकता है। सलमान खुर्शीद को गांधी परिवार का बहुत करीबी माना जाता है। वो दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर के बाद ये कहकर भी विवाद में आए थे कि घटना के बारे में जानकर सोनिया गांधी की आंखों से आंसू निकल आए।