News Room Post

West Bengal: ममता के विधायक की पत्नी ने जीती 1 करोड़ की लॉटरी तो गरमाई सियासत, बीजेपी ने लगाया मनी लॉन्ड्रिंग के खेल का आरोप

ruchika gupta dear lottery west bengal

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अब लॉटरी की गूंज है। लॉटरी की गूंज ही नहीं, बल्कि इसे लेकर सियासत गरमाई है। वजह ये है कि ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस TMC के विधायक की पत्नी ने 1 करोड़ रुपए का इनाम लॉटरी में जीता है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी ने टीएमसी पर लॉटरी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। टीएमसी के विधायक का नाम विवेक गुप्ता है। वो कोलकाता के जोड़ासांको सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे। पहले वो राज्यसभा सांसद भी थे। लॉटरी चलाने वाली कंपनी Dear Lottery की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक 31 अगस्त को हुए ड्रॉ में रुचिका गुप्ता ने 1 करोड़ का पहला इनाम जीता। रुचिका के पति ही विवेक गुप्ता हैं।

बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस नतीजे के सामने आने के बाद लॉटरी चलाने वाली कंपनी और टीएमसी में साठ-गांठ का आरोप लगाया है। उन्होंने लॉटरी कंपनी के विज्ञापन को भी साझा किया है। शुभेंदु ने ट्वीट में आरोप लगाया कि डियर लॉटरी कंपनी और टीएमसी में रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि आम लोग लॉटरी खरीदने में पैसा खर्च करते हैं और इनाम टीएमसी नेताओं के घरवालों के मिलता है। उन्होंने कहा कि इसी कंपनी के एक लॉटरी ड्रॉ में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल ने पहला इनाम जीता था। अनुब्रत मंडल को बीते दिनों सीबीआई ने गाय तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। अनुब्रत को सीएम ममता बनर्जी के खास नेताओं में गिना जाता है।

कोलकाता के जोड़ासांको से टीएमसी विधायक विवेक गुप्ता

शुभेंदु अधिकारी के मुताबिक उन्होंने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखी है। उनका आरोप है कि लॉटरी के इस खेल में बेईमानी की जा रही है। गरीबों को लालच दिया जा रहा है और उनको आदी बनाया जा रहा है। गरीबों की मेहनत का पैसा लग रहा है और टीएमसी के नेता इस लॉटरी से फायदा उठा रहे हैं। वहीं, टीएमसी विधायक विवेक गुप्ता के मुताबिक उनकी पत्नी का सियासत से कोई लेना-देना नहीं है। वो लॉटरी से मिली रकम का इस्तेमाल परिवार की आर्थिक हालत सुधारने के लिए करेंगी।

Exit mobile version