News Room Post

BJP Rajasthan Assembly Contestents: राजस्थान में भी मध्यप्रदेश फॉर्मूला लागू कर सकती है बीजेपी, जानिए कौन से केंद्रीय मंत्री और सांसद लड़ सकते हैं चुनाव

modi nadda shah

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। इनके अलावा 5 सांसद भी मध्यप्रदेश में बीजेपी नेतृत्व ने चुनावी समर में झोंके हैं। मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व अब राजस्थान में भी मध्यप्रदेश का फॉर्मूला लागू कर वहां भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए भी बीजेपी ऐसा ही कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

बाएं से गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यवर्धन सिंह राठौर और दीया कुमारी।

बात राजस्थान की करते हैं। अखबार की खबर के अनुसार राजस्थान में बीजेपी मोदी सरकार के जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को टिकट दे सकती है। शेखावत पिछली बार जोधपुर से सांसद चुने गए थे। उन्होंने राजस्थान के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत के बेटे को हराया था। शेखावत के अलावा मोदी सरकार में कानून मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भी विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। जयपुर ग्रामीण सीट के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर और राजसमंद की सांसद दीया कुमारी को भी बीजेपी राजस्थान विधानसभा के चुनावी समर में उतार सकती है।

अखबार की खबर के मुताबिक राजस्थान में भी बीजेपी किसी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं करेगी। बताया जा रहा है कि राज्य इकाई को बीजेपी नेतृत्व ने इस बारे में बता दिया है। राजस्थान में बीजेपी का इरादा चुनकर आए विधायकों की बैठक में सीएम तय करने का है। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे हैं और वो सीएम भी रह चुकी हैं। अगर बीजेपी अभी सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं करती, तो इससे वसुंधरा को झटका लग सकता है। मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने अब तक किसी को भी अगले सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया है।

Exit mobile version