News Room Post

Maharashtra BJP: महाराष्ट्र में इस बार सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है बीजेपी, जानिए सहयोगी शिवसेना-एनसीपी को दे सकती है कितनी सीटें

मुंबई। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने ही वाला है। इसी के मद्देनजर बीजेपी ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 6 मार्च को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। इस बैठक के बाद बीजेपी अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी। इस बीच, मीडिया की खबरों में बताया गया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी के बीच सीटों का किस हिसाब से बंटवारा हो सकता है?

मीडिया की खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी इस बार 30 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 10 और अजित पवार की एनसीपी को बीजेपी बची हुई 8 सीटें दे सकती है। हालांकि, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 11 से ज्यादा सीटें मांग रही है। वहीं, अजित पवार की एनसीपी की भी मांग 9 से 10 सीट की है। ऐसे में सबकी नजर इस पर है कि बीजेपी अपने इन दोनों सहयोगी दलों को महाराष्ट्र में किस तरह मनाती है या उनकी सीटों की मांग पर राजी होती है। खास बात ये है कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में महाराष्ट्र से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इससे साफ है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी अभी मंथन की ही हालत में है।

अगर लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में बीजेपी का प्रदर्शन देखें, तो उसने 2014 में 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से 23 सीटों पर बीजेपी जीती थी। जबकि, 2019 में बीजेपी ने महाराष्ट्र में लोकसभा की 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे और 23 सीटों पर जीत हासिल की थी। महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ ही बीजेपी का गठबंधन 1999 से लोकसभा चुनाव लड़ता रहा है, लेकिन इस बार उसके साथ जो शिवसेना है, उसमें उद्धव ठाकरे नहीं हैं। उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी ने महाविकास अघाड़ी बनाकर चुनाव में उतरने का मन बनाया है। उनके साथ प्रकाश आंबेडकर की भी पार्टी जुड़ी है।

Exit mobile version