News Room Post

Gujarat Assembly Election: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, हार्दिक और अल्पेश को गुजरात चुनाव लड़ा सकती है बीजेपी, 25 फीसदी के टिकट काटेगी!

rivaba jadeja hardik patel alpesh thakor

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में टिकट पर मंथन चल रहा है। मंगलवार को भी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, सीएम भूपेंद्र पटेल ने टिकट के लिए नामों पर चिंतन किया। इससे पहले भी इन नेताओं की एक बार बैठक हो चुकी है। बहरहाल, पार्टी की तरफ से आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी अपने 25 फीसदी सिटिंग विधायकों के टिकट काट सकती है। नए और युवा चेहरों को मौका देने की तैयारी है।

सूत्रों का दावा है कि कई सीनियर विधायकों के भी टिकट काटने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को बीजेपी चुनावी मैदान में उतार सकती है। इसके अलावा कांग्रेस को नमस्कार कह बीजेपी में आने वाले अल्पेश ठाकोर और हार्दिक पटेल को टिकट मिल सकता है। सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह विभाग देख रहे हर्ष सांघवी, दिलीप ठाकोर, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, जीतू चौधरी, ईश्वर पटेल, संगीता पाटिल, जयेश राडाडिया नरेश पटेल, जगदीश पांचाल और शंकर चौधरी के टिकट भी पक्के हैं। इसके अलावा कुछ और नाम भी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक में तय हुए हैं।

अब इन सभी नामों को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में रखा जाएगा। उस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी रहेंगे। उसके बाद फिर एक बार हर एक नाम पर चर्चा होगी और फिर फाइनल टिकट तय होंगे। गुजरात में दिसंबर की 1 और 5 तारीख को वोटिंग होनी है। 182 सीटों में से पिछली बार बीजेपी ने 97 सीटें जीती थीं। गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता में है। इस बार उसे आम आदमी पार्टी AAP और कांग्रेस से चुनौती मिल रही है। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी 40 से 45 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है।

Exit mobile version