News Room Post

UP: BJP में शामिल होने के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचीं बहू से मुलायम ने क्या कहा?, अपर्णा ने खुद मीडिया को बताया

ARPNA YADAV

नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी। जिसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam SinghYadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव ( Aparna Yadav) उनके पैर छूकर आर्शीवाद लेती नजर आई थी। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।’ बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने दिल्ली से लखनऊ पहुंचकर अपने ससुर मुलायम सिंह का आर्शीवाद  लिया था। इसी बीच ये सवाल सबके मन में उठाने लगे कि आखिर सपा को छोड़कर भाजपा का दामन थमने वाली अपर्णा को सपा सरंक्षक ने आर्शीवाद लेते हुए क्या कहा। इसको लेकर अब खुद अपर्णा यादव ने बताया है कि उन्हें सुसर और सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने क्या आशीर्वाद दिया।

रविवार को मीडिया से बात करते हुए अपर्णा यादव ने कहा, ”मैं उनका (मुलायम यादव) धन्यवाद करूंगी,उन्होंने मुझे बहुत कुछ बताया, राजनीतिक ज्ञान भी दिया। मैं उस परिवार की बहू थी बहू हूं और बहू रहूंगी,किसी परिवार की बहू होने का कर्तव्य है कि कोई काम करे तो अपने बड़ों का आर्शीवाद ले। नेताजी मेरे लिए ससुर भी है व पिता भी।”

अपर्णा ने यह भी बताया कि मुलाकात के दौरान पारिवारिक बातचीत हुई और सबने साथ में खाना खाया। इसके साथ भाजपा नेता ने बताया कि, मुलायम सिंह यादव ने कहा, खुश रहो बेटा। अपर्णा ने बताया कि मुलायम सिंह ने उन्हें कई राजनीतिक गुर भी सिखाए।

बता दें कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी, जबकि नतीजे 10 मार्च घोषित किए जाएगे।

Exit mobile version